रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज चिन्नास्वामी के मैदान में आईपीएल 2023 का 20वा मुकाबला खेला गया है और ये मुकाबला काफी अहम था।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक इस सीजन में एक भी मुकाबला नही जीत पाई है जहां अभी तक उन्होंने 4 मुक़ाबले खेले थे और उन चारों मुकाबलो में उन्हें हर का सामना करना पड़ा था।
वही आरिसबी की भी स्तिथि इस मैच से पहले कुछ खास नही थी जहां उन्होंने भी 3 मुकाबले खेले थे और उनमें से वो मात्र 1 ही मैच जीत पाए थे।
आज के मैच में दिल्ली की टीम को इस सीजन की लगातार 5वी हार मिली है जहां रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने इस मैच को काफी आसानी से 23 रन से जीत गए है।
इस जीत में अरसीबी कई टीम का ऑल राउंड प्रदर्शन रहा जहां पहले उनके बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की वही उसके बाद उनके गेंदबाज़ों ने काफी शानदार गेंदबाजी की।
इस मैच के बारे में बात की जाए तो विराट कोहली के अर्धशतक और बाकी खिलाड़ियों की छोटी पारियों के कारण टीम 174 रनो तक पहुँच पाई थी।
इसी के साथ जवाब में दिल्ली की टीम ने प्रयास किया लेकिन उन्होंने शुरू में ही मात्र 2 रन पर 3 विकेट गवा दिए थे जिस कारण वो दबाब में थी और वो ये मैच हार गईं।
आपको बता दे कि इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर काफी ज्यादा नाराज़ नज़र आये जहां उन्होंने इस मैच को लेकर काफी बात की और वो अफसोस जता थे।
उन्होंने बोला कि “मैंने टॉस पंर बात की थी कि हमे अनुशाषित रहना होगा लेकिन हमने शरूआत में ही 3 विकेट गवा दिये, जहां ये चेज़ आराम से होना चाहिए था उसे हम कर ही नही पाए।”
इसके बाद उन्होंने कहा “इसके बाद हमारा 5 दिन का ब्रेक है टीम को अपनी कमियों को देखने की जरूरत है और हम उम्मीद करते है कि हम वापसी कड़ेंगे और पहले भी टीमो ने यहाँ सेवल वापसी की है।