डेल स्टेन दुनिया के एक महान तेज गेंदबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते आए हैं. डेल स्टेन की स्विंग गेंदबाजी, उनकी तेज गेंदबाजी कमाल की रहीं हैं.
आज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए हैं, लेकिन वे अभी भी टी ट्वेंटी क्रिकेट खेल रहें हैं. डेल स्टेन ने काफी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की हैं, लेकिन आज उन्होंने 5 सबसे मुश्किल बल्लेबाजों के बारें में बताया हैं जिनको गेंदबाजी करना डेल स्टेन के लिए सबसे मुश्किल काम रहा हैं.
डेल स्टेन को उनके एक फैन ने सवाल पुछा कि उनको सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन लगते हैं जिनको गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है?
डेल स्टेन ने जवाब देते हुए 5 बल्लेबाजों के नाम लिए. डेल स्टेन ने कहां कि,” रिकी पॉन्टिंग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, क्रिस गेल और केविन पीटरसन सबसे मुश्किल 5 बल्लेबाज मेरे लिए रहें हैं जिनको गेंदबाजी करना काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण काम था.”
डेल स्टेन ने जिन बल्लेबाजों के नाम लिए हैं उनमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ दोनों शामिल हैं जिससे ये पता लग जाता हैं की ये दोनों कितने महान बल्लेबाज थे.
Faaak bud they all good ey! Ponting was prime, Sachin was a wall, Dravid, Gayle, KP, they were all so good! https://t.co/oJbOitUDd0
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 12, 2020