Home Cricket ये 4 खिलाड़ी बिना मैच खेले जीते हैं विश्वकप, देखें कौन है...

ये 4 खिलाड़ी बिना मैच खेले जीते हैं विश्वकप, देखें कौन है ये खिलाड़ी

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जिसमें एक मैच में एक टीम से 11 खिलाड़ी खेलते हैं. क्रिकेट में एक टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता हैं, लेकिन हर किसीको अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिलता. विश्वकप जीतना हर किसी का सपना होता हैं, लेकिन ये सपना हर किसी का पूरा नहीं होता. मगर कुछ खिलाड़ियों का नसीब इतना अच्छा होता हैं की वो बिना कोई मैच खेले विश्वकप जीत जातें हैं. आज हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के नाम आपको बताएंगे जो बिना कोई मैच खेले विश्वकप जीत गए.

1. टॉम करण

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करण इंग्लैंड विश्वकप विजेता टीम में शामिल थे. 2019 के इंग्लैंड की विश्वकप टीम में टॉम करण शामिल थे, लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका उस विश्वकप में नहीं मिला, लेकिन इंग्लैंड ने वो विश्वकप जीतख और टॉम करण विश्वकप जीतने वाले खिलाड़ी बने.

2. मिचेल जॉनसन

मिचेल जॉनसन अॉस्ट्रेलिया के एक महान तेज गेंदबाज रहें हैं. मिचेल जॉनसन ने अॉस्ट्रेलिया के साथ 2 विश्वकप जीते हैं. पहला 2007 में तो दुसरा 2015 में. साल 2007 में मिचेल जॉनसन अॉस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनको उस विश्वकप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन फिर भी मिचेल जॉनसन को विश्वकप जीतने को मिला.

3. ब्रैड हैडिन

ब्रैड हैडिन अॉस्ट्रेलिया के एक विकेटकीपर रहें हैं जिन्होंने अॉस्ट्रेलिया के लिए काफी सालों तक खेला है. ब्रैड हैडिन साल 2007 में अॉस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे और अॉस्ट्रेलिया ने वो विश्वकप जीता था, लेकिन ब्रैड हैडिन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

4. मर्वन अट्टापट्टू

श्रीलंका के महान बल्लेबाज मर्वन अट्टापट्टू एक कमाल के खिलाड़ी रहें हैं. मर्वन अट्टापट्टू साल 1996 में श्रीलंका टीम में शामिल थे, लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वो विश्वकप श्रीलंका ने जीता था और मर्वन अट्टापट्टू को विश्वकप जीतने का मौका मिला था.