भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली फिलहाल भारत के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं और वो कमाल का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. भविष्य में भारत का अगला कप्तान कौन बन सकता हैं इसके उपर चर्चा चल रहीं हैं और आज हम 5 ऐसे खिलाड़ी बताएंगे जो आगें चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य में कप्तान बन सकते हैं.
5. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारत के एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारतीय टीम में अगले विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं. ऋषभ पंत ने अपने छोटे करियर में अच्छा प्रदर्शन किया हैं और आगें भविष्य में वो भारत के कप्तान भी बन सकते हैं. ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में कप्तानी भी की है.
4. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है. पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत काफी अच्छी की और आगें चलकर वो भारतीय क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं. पृथ्वी शॉ भविष्य में भारत के कप्तान बन सकते हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्वकप भी जीता है.
3. शुभमन गिल
शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला विराट कोहली माना जा रहा है. शुभमन गिल कमाल के बल्लेबाज हैं और वो विराट कोहली की तरह ही खेलते हैं. शुभमन गिल भविष्य में भारत के कप्तान बन सकते हैं.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भारत के एक कमाल के बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं और भविष्य में वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली केपिटल के कप्तान हैं और इसका फायदा भी उनको भविष्य में मिल सकता हैं.
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के और दुनिया के एक बड़े बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं और काफी बार कप्तानी भी कर चुके हैं. वनडे और टी ट्वेंटी में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 4 आईपीएल जीते हैं और भविष्य में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं.