क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा हैं और क्रिकेट खिलाड़ियों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की शादियां भी काफी हमने देखी है. क्रिकेट और बॉलीवुड को हमारे देश में काफी ज्यादा माना जाता हैं और लोग सबसे ज्यादा इसके फैन्स हैं.
काफी बार कुछ क्रिकेटर बॉलीवुड फिल्मों में छोटा सा रोल करते हुए हम देख चुके हैं मगर कुछ क्रिकेटर तो बतौर मुख्य अभिनेता फिल्मों में नजर आ चुके हैं. विनोद कांबली से लेकर सलिल अंकोला जैसे क्रिकेटर ने बॉलीवुड में काम किया है.
अब भारत के अॉफ स्पिनर हरभजन सिंह एक तामिल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. हरभजन सिंह अभी भी आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन अब वो तामिल फिल्म में मुख्य भूमिका करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम फ्रेंडशिप हैं जिसमें हरभजन सिंह काम करेंगे.
For the first time in Indian cinema.Indian cricketer @harbhajan_singh will be playing lead role in the upcoming #Friendship Movie.This”2020″ is Will be Unexpected
And its going to Spin WorldWide.@JPRJOHN1 @ImSaravanan_P #ShamSurya @RIAZtheboss#SeantoaStudio #Cinemaasstudio pic.twitter.com/hT6N8oH7I1— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 2, 2020
रमेश बाला ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी. हरभजन सिंह पहले 2 बॉलीवुड फिल्मों में बतौर अतिथि आ चुके हैं. मुझसे शादी करोगी और सैंकेंड हैन्ड हसबैंड फिल्म में वो काम कर चुके हैं.
हरभजन सिंह के अलावा इरफान पठान भी तामिल फिल्म में अपना पदार्पण करने वाले हैं. इरफान पठान विक्रम के साथ फिल्म में दिखेंगे और इसकी घोषणा काफी पहले हो चुकी हैं. अब इरफान पठान के हरभजन सिंह भी तामिल फिल्म में दिखेंगे और 2 क्रिकेटरों का फिल्म में पदार्पण कैसे होता हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
நேற்று கீச்சு,சினிமா கதாபாத்திரம்,இணைய தொடர்.இன்று #SeantoaStudio #CinemaaStudio தயாரிக்கும் #FriendShip படத்தின் நாயகன்.#தமிழ் மக்களுக்கு நன்றி.திருக்குறள் டூ திரைப்பயணம் எல்லாம் சாத்தியப்படுத்தியது என் #தலைவர் #தல #தளபதி சின்னாளப்பட்டி சரவணன்-@ImSaravanan_P அசத்துவோம் @JPRJOHN1 pic.twitter.com/Z5pePt7R72
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 2, 2020