Home Cricket इरफान पठान के बाद अब ये दिग्गज भारतीय क्रिकेटर करने जा रहा...

इरफान पठान के बाद अब ये दिग्गज भारतीय क्रिकेटर करने जा रहा हैं तामिल फिल्म में पदार्पण

Cricketer Harbhajan Singh to make acting-debut in Tamil movie

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा हैं और क्रिकेट खिलाड़ियों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की शादियां भी काफी हमने देखी है. क्रिकेट और बॉलीवुड को हमारे देश में काफी ज्यादा माना जाता हैं और लोग सबसे ज्यादा इसके फैन्स हैं.

काफी बार कुछ क्रिकेटर बॉलीवुड फिल्मों में छोटा सा रोल करते हुए हम देख चुके हैं मगर कुछ क्रिकेटर तो बतौर मुख्य अभिनेता फिल्मों में नजर आ चुके हैं. विनोद कांबली से लेकर सलिल अंकोला जैसे क्रिकेटर ने बॉलीवुड में काम किया है.

अब भारत के अॉफ स्पिनर हरभजन सिंह एक तामिल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. हरभजन सिंह अभी भी आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन अब वो तामिल फिल्म में मुख्य भूमिका करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम फ्रेंडशिप हैं जिसमें हरभजन सिंह काम करेंगे.


रमेश बाला ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी. हरभजन सिंह पहले 2 बॉलीवुड फिल्मों में बतौर अतिथि आ चुके हैं. मुझसे शादी करोगी और सैंकेंड हैन्ड हसबैंड फिल्म में वो काम कर चुके हैं.

हरभजन सिंह के अलावा इरफान पठान भी तामिल फिल्म में अपना पदार्पण करने वाले हैं. इरफान पठान विक्रम के साथ फिल्म में दिखेंगे और इसकी घोषणा काफी पहले हो चुकी हैं. अब इरफान पठान के हरभजन सिंह भी तामिल फिल्म में दिखेंगे और 2 क्रिकेटरों का फिल्म में पदार्पण कैसे होता हैं ये देखना दिलचस्प होगा.