रोड सेफ्टी विश्व सीरीज बड़े धूमधाम से खेली जा रहीं हैं जिसमें बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं और दर्शक भी सभी पुराने दिग्गजों को देखकर काफी खुश है. पुराने खिलाड़ियों को जिन्होंने कभी खेलते हुए नहीं देखा था उन्हें इस सीरीज से पहली बार इन बड़े दिग्गजों को खेलते हुए देखने को मिला तो जो लोग इन खिलाड़ियों को देखकर बड़े हुए थे उनको इन दिग्गजों का खेल देखकर अपने बचपन के दिन याद आएं.
अब इस रोड सेफ्टी विश्व सीरीज को लेकर एक बड़ी और काफी बुरी ख़बर आयी हैं. कोरोनावायरस के ख़तरे को देखते हुए इस रोड सेफ्टी विश्व सीरीज को रद्द करने का फैसला किया गया हैं.
आज भारत सरकार ने ऐसे सभी इवेंट्स को बिना दर्शकों के कराने की मांग की है और इस वजह से अब हर फिल्ड में सभी इवेंट्स बिना दर्शकों के खेले जाएंगे, लेकिन रोड सेफ्टी विश्व सीरीज को सीधे रद्द करने का ही फैसला लिया गया हैं.
इस सीरीज के रद्द होने से दर्शकों में काफी ज्यादा निराशा छा गयी हैं और इन दिग्गजों को एक बार से देखने का मौका इसी बहाने दर्शकों ने खो दिया है. अब इस कोरोनावायरस का फटका और किस किस को बैठता हैं ये देखना दिलचस्प होगा.