क्रिकेट की बात करें तो डॉन ब्रैडमैन को दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता हैं. डॉन ब्रैडमैन जैसा बल्लेबाज क्रिकेट में आज तक नहीं आया जिसका करियर औसत 99.94 था.
डॉन ब्रैडमैन ने अॉस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 29 शतक लगाए थे. डॉन ब्रैडमैन का औसत 99.94 है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे हर मैच में शतक लगाते थे.
डॉन ब्रैडमैन ने ऐसे जमाने में क्रिकेट खेला जब टीवी पूरी दुनिया में नहीं था और कोई उनकी बल्लेबाजी को ज्यादा नहीं देख पाया. डॉन ब्रैडमैन ने बल्लेबाजी में ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाएं जिसे आज भी कोई तोड़ने का सोच नहीं सकता.
डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी के कुछ वीडियो हमने देखे हैं जो काफी ब्लैक एंड व्हाइट के हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने लाया हैं जो कलर वीडियो बनकर दिखाया गया हैं.
इस वीडियो में 1949 का एक वीडियो प्रर्दशित किया है जो कलर चित्रित किया गया हैं. इस वीडियो को देखकर काफी लोग खुश हैं जिन्हें अब डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी कलर में देखने को मिलेगी.
This is the only known colour footage of #DonBradman playing #cricket, filmed at the AF Kippax and WA Oldfield testimonial match in Sydney, 26 February 1949!
It comes from a home movie donated by the son of cameraman George Hobbs.
Read more: https://t.co/0K36LLb77l pic.twitter.com/HwFPf2V9hF— NFSA -National Film and Sound Archive of Australia (@NFSAonline) February 21, 2020