आज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. आज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण मैच हैं और दोनों टीमें आज जीतना चाहेगी.
आज किंग्स इलेवन पंजाब क्रिस गेल को खिला सकती हैं और उनको ग्लैन मैक्सवेल की जगह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में आज मौका मिलने की पूरी संभावना हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने कहां कि,” हम अब क्रिस गेल को मौका देना चाहते हैं और वो एक बड़े खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं.”
अभी तक इस साल क्रिस गेल को मौका नहीं मिला है, लेकिन ग्लैन मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन की वजह से आज क्रिस गेल का खेलना तय माना जा रहा हैं.
क्रिस गेल के खेलने से मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.