Home Cricket क्रिस गेल ने अपने करियर के आखिरी गेंद पर लिया विकेट, वीडियो...

क्रिस गेल ने अपने करियर के आखिरी गेंद पर लिया विकेट, वीडियो देखें

कल टी ट्वेंटी विश्वकप में अॉस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आबुधाबी में मैच खेला गया जिसे अॉस्ट्रेलिया ने जीता और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

कल खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 157 रन बनाए थे और इस लक्ष्य का पीछा अॉस्ट्रेलिया ने बड़े ही आसानी से किया और 16 ओवरों में ही मैच जीता.

अॉस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में जॉस हेजलवुड ने 4 विकेट लिए तो बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने नाबाद 89 की पारी खेली और कमाल किया.

वैसे कल खेले गए इस मैच में सभी का दिल अगर किसी ने जीता तो वो क्रिस गेल थे जिन्होंने कल अपना आखिरी विश्वकप का मैच खेला. ड्वेन ब्रावो ने आधिकारिक रूप से अपने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन क्रिस गेल ने कल खेलते समय इसकी घोषणा की.

Chris Gayle Dismisses Mitch Marsh On Last Ball Of His Career

जब अॉस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे तो क्रिस गेल को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया और उनका ये ओवर काफी मजेदार था. क्रिस गेल ने सभी का काफी मनोरंजन किया.

क्रिस गेल ने डेविड वॉर्नर के पास जाकर उनकी जेब में हाथ डाला तो बाद में अपने करियर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श का विकेट लिया और जश्न मनाया. क्रिस गेल ने जैसे ही मिचेल मार्श का विकेट लिया तो वो सीधे मिचेल मार्श के पीछे जाकर उनके कंधे पर बैठे और उनको धन्यवाद कहां.

क्रिस गेल के इस मज़ाक ने सभी का दिल जीता और सभी लोग कहने लगे की क्रिस गेल जैसा एंटरटेनर क्रिकेट की दुनिया हमेशा मिस करेगी.

क्रिस गेल के साथ साथ ड्वेन ब्रावो ने भी संन्यास लेने का फैसला किया हैं और दोनों खिलाड़ियों को अॉस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने काफी सम्मान दिया. ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल को टी ट्वेंटी क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ी माना जाता है. क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज हमें कभी नहीं मिल सकता जिन्होंने टी ट्वेंटी क्रिकेट की परिभाषा बदल दी.

वीडियो जरूर देखें: