भारतीय क्रिकेट में भी काफी ज्यादा विवाद चलते रहते है जहां आये दिन हमे काफी कुछ सुनने को मिलता है और इसी कारण कुछ न कुछ सुर्खिया बानी रहती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ महीनों पहले तक विराट कोहली की कप्तानी को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था।
उस दौरान विराट कोहली की टी20 और वनडे कप्तानी को लेकर बीसीसीआई और कोहली में तनाव की खबर आई थी जहां आज इन खबरों का खुलासा हो रहा हैं।
कल की रात ज़ी न्यूज़ ने न्यूज़ डाल कर भारत मे खबर की आग लगा दी है जहां उन्होंने चेतन शर्मा का स्टिंग आपरेशन किया है और उन्होने काफी खुलासे किए है।
उन्होंने बताया कि सेलेक्टर लोग विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने चाहते थे क्यूंकि वो लोग नही चाहते थे कि वाइट बॉल में दो कप्तान हो।
इसी के साथ उन्होंने बोला कि ऐसा नही था कि गांगुली ने रोहित शर्मा का फेवर किया लेकिन ऐसा था कि वो कोहली को नापसंद करते थे।
आगे चेतन शर्मा ने एक और बड़ी बात कहीं कि वो 5 सेलेक्टर ही भारत मे क्रिकेट को चलाते है जहां वो ही भारत के प्रेजेंट और फ्यूचर को तय करते हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कहा कि काफी ख़िलाड़ी फिट नही होते है लेकिन फिट होने के लिए और मैच खेलने के लिए एक इंजेक्श का इस्तेमाल करते है।
उन्होंने रोहित और कोहली के रिश्ते को लेकर बात कही की उन दोनों के बीच कोई नही लड़ाई नही है लेकिन दोनो काफी बड़ी हस्ती है जैसे कि अमिताभ और धर्मेंद्र।
उन्होंने गांगुली और कोहली को लेकर कहा कि कोहली खुद को गेम से बड़ा मानते है और इसी कारण उन दोनों के बीच ईगो आ जाता है।
कप्तानी को लेकर उन्होने कहा कि अब हार्दिक पांड्या लंबे समय तक टी20 में।कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे और रोहित शर्मा टी20 में नही नज़र आने वाले है।