वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रेन लारा को किसी भी परिचय की जरूरत नही है जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के तरफ से खेलते हुए काफी कीर्तिमान रचे है।
उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम के तरफ से सालो मुकाबले खेले है जहां उनके प्रदर्शन से सभी लोग काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए है।
क्रिकेट में जब भी महान खिलाड़ियों का नाम लिया जाता है तब-तब ब्रेन लारा का नाम आता है और उन्होंने कुछ वैसा काम किया ही है।
उनके शुरुआती जीवन के बारे मे बात की जाए तो उनका जन्म वेस्टइंडीज के त्रिनाद कर सन्ता क्रूज़ में 2 मई 1969 को हुआ था जहां वो उस वक़्त 53 साल के है।
वो 11 भाइयों में से एकही जहां इसी कारण उन्होंने काफी परेशानी का सामना किया है लेकिन उनके पापा ने उन्हें काफी पहले ही क्रिकेट के कोचिंग में डाल दिया था।
14 वर्ष की उम्र में वो फातिमा कॉलेज गए थे जहां उन्होंने हैरी रामदास के अंडर अपनी क्रिकेट की कोचिंग की शरूआत की थी।
उन्होंने स्कूल बॉयज लीग में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहां उन्होंने 121 के औसत से 742 रन बनाए थे और इसी कारण उनका चुनाव अंडर 16 टीम में हुआ था।
इसके एक साल बाद उन्हें वेस्टइंडीज की यूथ टीम के लिए खेलने का अवसर मिला वही उसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम के लिए भी मौका मिल गया।
उन्होंने अपने शुरुआती कैरियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहां इसके बाद उन्हें टीम में लगातार जगह मिलने लगी थी और उन्होंने इसका फायदा जमकर उठाया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू त्रिनाद एंड टबेगो से लीवर्ड आइलैंड के खिलाफ किया था और दूसरे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन 92 रन बनाए थे।
उन्होंने जनवरी 1993 में अपना 5व टेस्ट मुकाबला खेलते हुए सिडनी के मैदान में अपना पहला शतक जड़ा था जहां उन्होंने 277 रन बनाए थे।
उनकी इस पारी के कारण वेस्टइंडीज वो मुकाबला जीत पाई थी वही इसके बाद वेस्टइंडीज ने वो सेरीज़ भी लगातार 2 मुकाबले जीत कर अपने नाम कर ली थी जहाज उन्होने अपनी बेटी का नाम भी सिडनी ही रखा था।
उनके निजी जीवनके बारे में बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम लीसेल रोवेदास है जहां उन्होंने वो एक मॉडल और पत्रकार है।
दोनो ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था वही अब दोनो के 2 बच्चे है। हालांकि लीसेल से शादी करने से पहले उन्होंने ब्रिटेन की लीनसे वार्ड को भी डेट किया था।
उन्होंने 19 अप्रैल 2007 को क्रिकेट के सभी फॉर्म से रिटायरमेंट ले लिया था जहां इसके बाद वो कमेंटेटर और एक्सपर्ट के रूप में अपने फैन्स के सामने प्रस्तुत होते है।