Home Cricket मैच के दौरान अंपायर ने दिया नो बॉल, तो गेंदबाज ने गुस्से...

मैच के दौरान अंपायर ने दिया नो बॉल, तो गेंदबाज ने गुस्से में अंपायर को चाकू घोंप कर मार डाला

भारत में क्रिकेट को काफी करीब से लोग फॉलो किया करते है जहाँ भारत में इस खेल को एक धर्म की तरह माना जाता है और सभी लोग इस खेल के दीवाने है।

मुकाबला कही और किसी भी लेवल पर हो लेकिन हर खिलाड़ी को हार मंजूर नही होती है। जीत के ली वो अपना बेस्ट देते है जहाँ सभी का यही लक्ष्य होता की वो मैच जीते।

हालाँकि अभी क्रिकेट से जुडी हुई एक काफी बड़ी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है जिसपर विश्वास कर पाना काफी ज्यदा कठीण है।

अभी आ रही एक खबर के अनुसार ये एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर ने नो बॉल दे दिया था लेकिन उनके ऐसे करने पर गेंदबाज़ ने उन्हें चौकू मार कर उनकी ह्त्या कर दी।

ये काफी हैरान कर देने वाली घटना है जहाँ ये खबर भारत के ओडिशा की है जहाँ वहा के एक गाँव के  टूर्नामेंट के दौरान ये घटना हुई थी जिसने इतना बड़ा रूप ले लिया।

वहा चल रहे एक टूर्नामेंट के दौरान ब्रह्मापुर और शंकरपुर की टीम आमने सामने थी और इसी मैच के दौरान अंपायर ने ब्रह्मापुर के एक खिलाड़ी को नो बॉल दिया।

उस गेंदबाज़ का नाम था स्मृति रंजन और उसने वही पर अंपायर से बहस करना चालू कर दिया और उन्होंने चाकू निकाल कर अंपायर पर हमला कर दिया था।

इसके बाद उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन सभी गाँव वालो ने उन्हें पकड़ लिया वही अंपायर को अस्पताल लेकर जाया गया।

हालाँकि अस्पताल पहुंचे के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया था जिसके बाद अभी उनके घर और परिवार वालो में मातम पसरा हुआ है और गाँव की भी स्तिथि तनावजनक है।

वही इस घटना की हर जगह काफी निंदा हो रही है और इसने क्रिकेट जगत को शर्मशार कर दिया है। इस प्रकार की चीजे क्रिकेट में कोई भी उम्मीद नही करता है।