Home Sports वर्ल्ड कप शुरू होते ही खुली पाकिस्तान की पोल, शाहीन अफरीदी को...

वर्ल्ड कप शुरू होते ही खुली पाकिस्तान की पोल, शाहीन अफरीदी को लेकर बोला इतना बड़ा झूठ

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम ने अपने दो वार्मअप मैच खेले है। दोनो मैचों में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अब पाकिस्तानी टीम का पहला मैच नीदरलैंड्स के साथ हैदराबाद में खेला जाएगा। हालाकि पहले मैच से पहले बाबर की कप्तानी वाली टीम के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है।
ये खबर पाकिस्तान की स्पोर्ट्स रिपोर्टर जैनब अब्बास और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच बातचीत के दौरान सामने आई है।


जैनब अब्बास ने बातचीत के दौरान ये खुलासा किया है, की शाहीन अफरीदी अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। बातचीत के दौरान जैनब ने बताया, की शाहीन अफरीदी की उंगली में सूजन है, और खास बात ये है, की जिस हाथ से शाहीन गेंदबाजी करते है, उनके उसी हाथ के उंगली सूजी हुई है। शाहीन की गेंदबाजी वाली उंगली की सूजन का मतलब है की वे ठीक तरह से गेंदबाजी नहीं कर पायेंगे।


बताना चाहेंगे, की शाहीन को ये चोट एशियन गेम्स के दौरान भारत के खिलाफ खेल रहे मैच के दौरान लगी थी। फील्डिंग करते समय शाहीन की ऊंगली मुड़ गई थी, और उन्हे कुछ समय के लिए खेल से बाहर जाना पड़ा था।


और अब जैनब ने बताया, की शाहीन की ऊंगली अभी तक सूजी हुई है, वे मैच में खेल तो सकते है, लेकिन अपनी गेंदबाजी में कुछ खास कर पायेंगे या नहीं इस बारे में कोई नहीं जानता।
मोहम्मद आमिर से बातचीत के दौरान जैनब ने ये भी बताया, की पाकिस्तान टीम को नसीम शाह की चोट से बड़ा झटका लगा, यहां तक की उनकी गेंदबाजी भी खराब हो गई है। और पाकिस्तान टीम के पास अब तक कोई प्लान भी नही है।


अब पाकिस्तान टीम के सामने ये मुसीबत है, की वे शाहीन के साथ नई गेंद किस खिलाड़ी को सौपेंगे। हालाकि नसीम की जगह हसन अली को मौका दिया है, उन्होंने वार्मअप मैच के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।


पाकिस्तान टीम की बात करे, तो उनकी तेज गेंदबाजी को काफी मजबूत बताया जाता है, लेकिन भारत में खेले गए दोनो वार्मअप मैचों में उनकी गेंदबाजों की काफी धुनाई हुई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में पाकिस्तान टीम ने 345 रन लुटाए, वही दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी पाकिस्तान के सामने ढेर सारे रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया था।
इन आंकड़ों को देखते हुए इतना तो समझ गए है, की पाकिस्तान टीम को भारत की पिचों पर खेलने में काफी मुश्किलें आने वाली है।