इस साल का आईपीएल कोरोनावायरस की वजह से नहीं हुआ है, लेकिन आईपीएल सितंबर और अक्टूबर के महीने में करने का विचार बीसीसीआई कुछ दिनों से कर रहीं हैं और टी ट्वेंटी विश्वकप भी रद्द होने की संभावना हैं जिस वजह से आईपीएल का रास्ता साफ हो चुका हैं.
सितंबर और अक्टूबर में आईपीएल कराने का विचार चल रहा हैं और अब बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर एक बड़ी बात कहीं हैं.
बीसीसीआई ने कहां कि,” हम आईपीएल को भारत में ही कराना चाहते हैं, लेकिन अगर यहां के हालात अच्छे नहीं रहें तो हम विदेश में आईपीएल कराने पर सोच रहे हैं. वैसे हर देश में कोरोनावायरस का कहर हैं उस वजह से कोई भी देश सेफ नहीं हैं.”
” श्रीलंका, दुबई और दक्षिण अफ्रीका में हमारे सामने विकल्प है, लेकिन उन देशों में भी केस काफी आ रहें हैं उस वजह से हम अभी कुछ फैसला नहीं ले सकते.”
अब बीसीसीआई आखिर क्या फैसला करती हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा, लेकिन बीसीसीआई विदेश में भी आईपीएल करा सकती हैं.