बीसीसीआई ने सोमवार को पूर्व क्रिकेटर्स और अंपायर की मासिक आय में बढ़ौतरी की हैं। इसके बारे में खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एलान किया है। जय शाह ने पूर्व खिलाड़ी और पूर्व एंपेयर्स की मासिक आय बढ़ाई है।
बीसीसीआई के सचिव श्री जय शाह ने कहा, हमारे क्रिकेटरों का कल्याण, चाहे वह पूर्व हो या वर्तमान, सर्वोच्च प्राथमिकता है, और पेंशन राशि बढ़ाना उस दिशा में एक कदम है।
बीसीसीआई पिछले कुछ सालों में अंपायरों के योगदान को महत्व देता है और भारतीय क्रिकेट के लिए उनकी मेहनती सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करने का यह एक तरीका है।
कुल लगभग 900 कर्मियों को योजना का लाभ मिलेगा, जिसमें 75% से अधिक लाभार्थियों को 100% वृद्धि मिलेगी।
बीसीसीआई के मानद कोषाध्यक्ष श्री अरुण सिंह धूमल ने कहा, की बीसीसीआई आज जो भी है, वह अपने पूर्व खिलाड़ी और अंपायर की वजह से है।
और हमे उनके मासिक आय में बढ़ौतरी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। जो की हमारे पूर्व खिलाड़ियों की वृद्धि के लिए एक अच्छा संकेत होगा।
वही बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, की यह बहुत महत्वपूर्ण है, की हमारे पूर्व खिलाड़ियों की मासिक आय का ध्यान रखा जाए।
खिलाड़ी जीवन रेखा बने रहते है। और एक बोर्ड के रूप में हमारा कर्तव्य है, की एक बार उनके खेलने के दिन खत्म हो जाए अंपायर अनसंग हीरो रहे है। और बीसीसीआई हर हालत में उनके योगदान को महत्ता देती है।
बीसीसीआई के इस फैसले की बात करे, तो जिन खिलाड़ियों को पहले 15000 रुपए मिलते थे, अब उन्हे 30000 रुपए मिलेगे। वही जिन खिलाड़ियों को 22500 रुपए की मासिक पेंशन मिलती रही अब उन्हे 45000 रुपए मिलेगे।
वही 30000 पेंशन वाले व्यक्तियों को अब 52000 रुपए मिलेगे। और जिन खिलाड़ियों को 37500 रुपए मिलते थे अब उन्हे 60000 रुपए मिलेगे। वही 50000 रुपए वाले खिलाड़ियों और अंपायर को 70000 रुपए प्राप्त होगे।
पूर्व खिलाड़ियों और अंपायर के लिए ये बात किसी लॉटरी से कम नहीं होगी, और ये वृद्धि उन्हे 1 जून 2022 से ही मिलने लगेगी।