इस साल के आईपीएल का स्पॉंनसर विवो हटने के बाद आईपीएल को आखिरकार नया स्पॉन्सर मिल गया हैं और ये स्पॉन्सर ड्रिम इलेवन हैं जो एक फैनटासी एप हैं.
ड्रिम इलेवन ने इस साल के आईपीएल का स्पॉंनसर बनने के लिए 222 करोड़ रुपए की बोली लगाई और विजेता बन गया. ये डील सिर्फ एक साल के लिए रखीं गयी हैं.
वैसे बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा अपने तरफ से नहीं की हैं. वैसे खबरों के मुताबिक, ये स्पॉन्सरशिप सिर्फ इस साल के लिए हैं जिसके तहत बीसीसीआई को एक साल का 222 करोड़ रुपए मिलेगा और अगले साल से फिर से विवो की वापसी की उम्मीद बीसीसीआई को हैं जो हर साल के लिए बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपए दे रहें हैं.
अब बीसीसीआई ये चाहता है कि अगर ड्रिम इलेवन अगले 3 सालों के स्पॉंनसरशिप चाहता है तो पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे और अगर सिर्फ एक साल के लिए हैं तो 222 करोड़ सहीं हैं.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की ड्रिम इलेवन और बीसीसीआई क्या फैसला लेती हैं.