17 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 24वा मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच चिन्नसावामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने शानदार तरीके से प्रदर्शन किया और 8 रनो से मुकाबले को अपने नाम किया।
इस मैच में हर कोई विराट कोहली से उम्मीद कर रहा था की कोहली बड़ा स्कोर बनायेगे, हालाकि सीएसके के गेंदबाजों के सामने विराट मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हालाकि इसके बाद किंग कोहली को एक और बड़ा झटका लगा।
दरअसल विराट कोहली को इसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता उल्लघंन का दोषी करार पाया गया। जिसके चलते अब बीसीसीआई ने विराट के ऊपर जुर्माना लगा दिया है।
इस खबर की पुष्टि आईपीएल की वेबसाइट के माध्यम से की गई है। हालाकि उन्होंने अपने बयान में विराट कोहली के ऊपर किस कारण से जुर्माना लगाया है, इसकी जानकारी नहीं दी है।
लेकिन बयान में बताया गया है, की विराट ने इस सजा को स्वीकार कर लिया है।
बता दे, की ये आईपीएल आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध है।
जानकारी के लिए बता दे, की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध के लिए मैच रेफरी का फैसला आखरी फैसला होता है।
दोस्तो हम सभी जानते है, की पिछले कुछ समय से विराट कोहली काफी चर्चाओं में रहे है।
जहां एक तरफ आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने मिले, तो वही दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले गए मैच के बाद उन्हें सौरव गांगुली को इग्नोर करते देखा गया।
बता दे, की आरसीबी और दिल्ली केपिटल के बीच खेले गए मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे लेकिन जब विराट और सौरव गांगुली का आमना सामना हुआ तब विराट ने उन्हें इग्नोर कर दिया।
वही अगर इस आईपीएल में आरसीबी टीम की बात की जाए तो फिलहाल अपने 5 मैचों में आरसीबी टीम ने अब तक सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। और इसी के साथ आरसीबी टीम पॉइंट्स टेबल पर 7वे स्थान पर मौजूद है।
आरसीबी टीम का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार को होगा। और अब इस मैच को अपने नाम कर आरसीबी टीम पॉइंट्स टेबल पर ऊपर आना चाहेगी।