कल भारत और बांग्लादेश के बीच हुए अंडर 19 विश्वकप का फाइनल काफी विवादास्पद रहा. कल हुए फाइनल के पूरे मैच में दोनों टीमों में एक दूसरे के खिलाफ काफी गुस्सा दिखा और मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़े.
इस मैच की जब शुरुआत हुई तब बांग्लादेश के गेंदबाजों ने हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाजों को अपशब्द बोले और उसके बाद से दोनों टीमों के खिलाडिय़ों में गुस्सा दिखा.
बांग्लादेश गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाजों के बीच काफी गाली गलौज हुई जिसमें बार बार अंपायरों को आकर खिलाड़ियों को समझाना पड़ा, लेकिन फिर भी दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ बोलते रहें.
मैच के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़े और काफी हाथापाई जैसा माहौल बना था. जैसे तैसे अंपायरों ने मिलकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को अलग किया.
बाद में जब मैदान पर काफी ज्यादा बॉटले फेंकी गयी थी जिसको बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने साफ किया और आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया हैं. आप भी ये वीडियो जरूर देखें.
TRUE CHAMPIONS 👏
Bangladesh players, during their victory lap, pick up and move aside the litter thrown onto the field!
Classy. #U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/JJV17MbDZK
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 10, 2020