न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच बे ओवल में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये टेस्ट सीरीज रॉस टेलर की आखिरी टेस्ट सीरीज हैं जिस वजह से इस सीरीज की न्यूजीलैंड में काफी चर्चा हैं.
बे ओवल में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने कमाल का प्रदर्शन करके सभी को चौका दिया है. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम अॉल आउट हुई.
पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कोनवे ने शानदार शतक लगाया तो हैनरी निकोलस ने 75 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में शोरुफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए.
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया और 458 रन बनाए. बांग्लादेश ने पहली पारी 130 रनों की लीड लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ढकेला. बांग्लादेश की तरफ से मोमीनुल हक 88, लिटोन दास 86, महमुदुल हसन ने 78 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए.
अब दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए हैं और सिर्फ 17 रनों की लीड उनके पास हैं. अब कल का आखिरी दिन काफी रोमांचक रहने वाला हैं जो बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक ने रॉस टेलर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू रिव्यू लिया था जिसका सभी लोग मजाक उडा रहें हैं. इस एलबीडब्ल्यू में गेंद सीधे बल्ले पर लगी थी और पैड से गेंद काफी ज्यादा दूर थी फिर भी मोमीनुल हक ने रिव्यू लिया जिसका लोग मजाक उडा रहें हैं.
बांग्लादेश ने काफी बार ऐसे अजीबोगरीब रिव्यू लिए हुए हैं जिसकी सोशल मीडिया पर हमेशा काफी चर्चा हुई हैं और अब लिए गए रिव्यू का भी लोग मजाक उड़ाकर चर्चा कर रहे हैं.
आप भी इस रिव्यू का वीडियो जरूर देखें:
This could be the worst review in the history of cricket. #NZvBAN #Cricket pic.twitter.com/DBBzDexiIl
— Eddie Summerfield (@eddiesummers) January 4, 2022
WORST REVIEW EVER??!
Bangladesh lost their last remaining review when THIS was given ‘not out’ for LBW!
FOLLOW #NZvBAN LIVE:
👉 https://t.co/vIAFgN1IK7 👈 pic.twitter.com/f8CmxEKkpk— 🏏FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) January 4, 2022