Home Cricket ‘पापा ने बनाया क्रिकेटर, खेलता नहीं तो किसी का घर बनाता’, देखे...

‘पापा ने बनाया क्रिकेटर, खेलता नहीं तो किसी का घर बनाता’, देखे अक्षर पटेल की कहानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । बता दे पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने अपने नाम करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में आज दूसरा दिन का खेल खेला जा रहा है ।

भारतीय टीम पहले दो सीजन में ही अपने सारे बल्लेबाज का विकेट गवा दिया जिसके बाद सारी जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल पर आ गई ।

बता दे अक्षर पटेल ने पहले मैच के तरह फिर एक बार बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 74 रन बनाया और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब पहुंचाया ।

बता दे पिछले कुछ समय में अक्षर पटेल ने ना केवल गेंदबाजी से बल्कि समय समय पर बल्लेबाजी से भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । बता दे आज इस पोस्ट में हम बापू नाम से प्रसिद्ध अक्षर पटेल के लाइफस्टाइल के बारे में बात करने वाले है ।

बता दे अक्षर पटेल का जन्म साल 1994 में गुजरात के नडियाद में हुआ था । बताया जाता है कि अक्षर पटेल को बचपन में क्रिकेट के खेल में कोई रुचि नहीं थे वो बचपन से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहते थे मगर किस्मत में उनके लिए कुछ और ही लिखा था ।

उनका करियर का शुरुआत एक बल्लेबाज के रूप में हुआ था मगर भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्होंने अपने आप को एक ऑलराउंडर में बदल लिया और अपने गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया । उन्हे साल 2012 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया जिसके बाद वो लगातार तरक्की करते गए और जल्द ही उन्हें आईपीएल का कॉन्टैक्ट भी मिल गया ।

बता दे उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू किया था । उसके एक साल बाद उन्हें टी20 क्रिकेट में भी भारतीय टीम के तरफ से मौका मिल गया मगर टेस्ट में मौका मिलने में उन्हे और 5 सालो का इंतजार करना पड़ा ।