अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम 5 से 6 टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएगी । इनमें से एक सीरीज का आगाज़ आज से हो गया है ।
आपको बता दे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम पर 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।
आईपीएल के 2 महीने बाद हो रही पहली अंतराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम ने अपने कई सारे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है और एक युवा टीम के साथ इस सीरीज में आई है ।
आज खेले जा रहे पहले मैच में टॉस में साउथ अफ्रीका के कप्तान बावूमा ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने ईशान किशन के शानदार 76 रनो की पारी और अंत में हार्दिक पांड्या की 12 गेंदों में आतिशी 31 रनो की पारी की मदद से 20 ओवरों में 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।
212 रनो के लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका के टीम की शुरूवात बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही । वो पारी के तीसरे ही ओवर में अपने कप्तान बावूमा का विकेट गवा बैठे।
कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और प्रीटोरियस भी आउट हो गए । जिसके बाद पारी को डेविड मिलर और दुस्सेन ने पारी को संभाला ।
पारी के 13वे ओवर के दौरान आवेश खान के तीसरे गेंद पर दुस्सेन का बल्ले ही टूट गया । आपको बता दे तीसरे गेंद पर आवेश खान ने यॉर्कर डाली जिसे दुस्सेन ने डिफेंस किया । डिफेंस करते वक्त उनका बल्ला बीच से फट गया ।
ताजा समाचार मिलने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 17 ओवर में 178 रन बना ली है और आखिरी 3 ओवरों में उन्होंने 34 रनो की जरूरत है ।