आज मेलबर्न में आईसीसी महिला टी ट्वेंटी विश्वकप का फाइनल मैच भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. मेलबर्न के स्टेडियम में 86 हजार दर्शकों के बीच ये फाइनल मैच खेला गया जिसे अॉस्ट्रेलिया ने जीता.
अॉस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से हराया और 5 वी बार महिला टी ट्वेंटी विश्वकप का खिताब जीता. अपने घर पर विश्वकप जीतना एक बड़ी बात होती हैं और अॉस्ट्रेलिया ने ये कमाल कर दिखाया.
अॉस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाएं और भारत के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा. अॉस्ट्रेलिया की तरफ से हेली ने 75 रनों की शानदार पारी खेली तो मुनी ने 78 रनों की कमाल की पारी खेलकर अॉस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.
भारतीय टीम ने इस फाइनल मैच में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और सिर्फ 99 रनों पर भारतीय टीम अॉल आउट हो गयी. भारतीय खिलाडियों को इस हार से काफी निराशा हुई और सभी का एक बार फिर से विश्वकप जीतने का सपना टूटा.
इस मैच के बाद महान सिंगर कैटी पेरी ने गाना गाया और अॉस्ट्रेलिया टीम के साथ जश्न मनाया. ये एक बहुत बड़ी जीत थी जिसको अॉस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.
वीडियो देखें:
That’s how you celebrate a win. pic.twitter.com/vEUsUTINZ1
— Neroli Meadows (@Neroli_Meadows) March 8, 2020