कोरोनावायरस के चलते खेल जगत से जुड़े काफी इवेंट रद्द हुए थे या फिर उनको आगें कराने का फैसला किया गया था, जिससे ओलंपिक से लेकर काफी बड़े बड़े इवेंट शामिल हैं जो इस साल की जगह अगले साल खेले जाएंगे.
इन सभी के बीच इस साल के मार्च महीने में एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच 3 मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज बांग्लादेश में होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते उसे रद्द किया गया था.
अब सभी खेल जगत के इवेंट धीरे धीरे शुरू हो चुके हैं और इस एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच सीरीज को लेकर बांग्लादेश बोर्ड के प्रेसिडेंट ने एक बड़ा बयान दिया हैं.
बांग्लादेश बोर्ड के प्रेसिडेंट निजामुद्दीन चौधरी ने कहां कि,” कोरोनावायरस के चलते मार्च महीने में ये सीरीज नहीं हुई थी, लेकिन अब जल्द ही जैसे ही हालात में सुधार आएंगे ये सीरीज खेली जाएगी और हम जल्द ही इसके बारें में घोषणा करेंगे.”
इस सीरीज में काफी बड़े खिलाड़ी खेल रहें हैं जिसमें विराट कोहली से लेकर काफी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.