कल दक्षिण अफ्रीका और अॉस्ट्रेलिया के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का पहला मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया. ये मैच अॉस्ट्रेलिया ने काफी आसानी से जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं.
अॉस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम सिर्फ 89 रनों बनाकर अॉल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका को अपने ही घर में सीरीज के पहले ही मैच में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच के सुपरस्टार एस्टन एगर साबित हुए. एस्टन एगर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली और 5 विकेट भी लिए. एस्टन एगर ने हैट्रिक में फाफ ड्यू प्लेसी, फेलुकवायो और डेल स्टेन का विकेट लिया और अॉस्ट्रेलिया के लिए टी ट्वेंटी मैच में हैट्रिक लेने वाले ब्रेट ली के बाद दूसरे गेंदबाज बने.
एस्टन एगर ने 24 रन देकर 5 विकेट भी लिए और टी ट्वेंटी क्रिकेट में अॉस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने. उनसे पहले जैम्स फॉकनर के नाम 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड था जिसे एस्टन एगर ने तोड़ दिया हैं.
एस्टन एगर के इस शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रहीं हैं और उनकी हैट्रिक को सभी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आप भी ये वीडियो जरूर देखें.
Ashton Agar starred with bat and ball including a stunning hattrick to help Australia to a crushing win over South Africa in Johannesburg. Agar was named player of the match and finished with five wickets in the T20 series opener. https://t.co/TWh1KQycs4 @7Cricket #7ENWS pic.twitter.com/CQVGcYXJxu
— 7NEWS Sydney (@7NewsSydney) February 22, 2020