आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. आज दुबई में खेले गए इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया और 1 गेंद बचाकर इस मैच को जीता.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाएं और राजस्थान रॉयल्स के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए एक समय राजस्थान रॉयल्स हार की कगार पर थी.
बाद में छठे विकेट के लिए राहुल तेवाटिया और रियान पराग ने शानदार साझेदारी की और एक हारा हुआ मैच राजस्थान रॉयल्स को जीताया और कमाल कर दिया.
इस मैच के अंत में राहुल तेवाटिया और खलिल अहमद के बीच कुछ कहासुनी हुई और उसके कारण दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने खड़े हुए. फिर सभी खिलाड़ियों ने आकर दोनों खिलाड़ियों को रोका और इस विवाद को शांत कराया.
फिर राहुल तेवाटिया और खलिल अहमद ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और ये विवाद शांत हुआ.
वीडियो देखें:
— faceplatter49 (@faceplatter49) October 11, 2020
Tewatia was not happy with khaleel 🗣👀 #SRHvsRR #SRH pic.twitter.com/sfMuXzM4Ev
— Gautam (@Gautamgaduu) October 11, 2020