Home Cricket एंड्रयू साइमंड्स की मौत का रहस्य गहराया, बहन ने खड़े किए चौंकाने...

एंड्रयू साइमंड्स की मौत का रहस्य गहराया, बहन ने खड़े किए चौंकाने वाले सवाल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स कल देर रात एक दुर्घटना का शिकार हो गए जिसके चलते वे इस दुनिया को अलविदा कह गए। शनिवार देर रात को एंड्रयू की कार एक्सीडेंट से टाउनसविल्स में निधन हुआ। एंड्रयू के निधन के बाद उनके फैंस के बीच और क्रिकेट दुनिया में मानो शोक की लहर दौड़ गई हो। लेकिन अब एंड्रयू साइमंड्स की बहन ने उनके निधन पर सवाल उठाए है।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार को कार एक्सीडेंट से निधन के आखरी घंटे पहले रहस्य और भी ज्यादा गहरा हो गया।

जब उनकी बहन ने एंड्रयू के मौत पर डॉट यूके को बताया, की परिवार में किसी को इस बात की जानकारी ही नहीं थी, की हादसे के समय एंड्रयू इतनी रात गए उस सुनसान सड़क पर क्यों गए थे? क्वींसलैंड के टाउंसविले के पश्चिम में कार एक्सीडेंट के चलते ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स अपने पीछे अपनी पत्नी लौरा और दो बच्चो को छोड़ गए है। रिपोर्ट में खबर सामने आई है, की उनकी बहन लुईस साइमंड्स ने कहा, की वे चाहती है, की वे अपने भाई के साथ बस एक दिन और बिताना चाहती है।

उन्होंने कहा, की मेरे भाई वापिस आ जाओ, और अपने समय के साथ थोड़ा और समय बिताओ। लुइस के हवाले से रिपोर्ट में जानकारी मिली है, की दुर्घटना काफी बड़ी थी। हमे नही पता, की एंड्रयू साइमंड्स वहां उस समय क्या कर रहे थे? इस बड़े हादसे में एंड्र्यू के साथ उनके दो कुत्ते भी थे, जो की बच गए है। रिपोर्ट के मुताबिक ये भी सामने आया है, की दुर्घटना के कुछ समय बाद ही दो स्थानीय लोग बबेथा नेलीमन और वायलन टाउंसन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए थे, जहां उन्होंने कार में एंड्रू को खून से लतपत पाया।

दोनो लोगो ने एंड्रयू के पास जाने की कोशिश की, मगर एक कुत्ते ने उन्हे एंड्रयू के पास नही जाने दिया। रिपोर्ट में नेलीमन ने बताया, की दो में से एक कुत्ता काफी संवेदनशील था जो उन्हे छोड़कर और कही नही जाना चाहता था। जब भी हम उनके पास जाते, या उन्हे अस्पताल ले जाने की कोशिश करते वह कुत्ता हमारे ऊपर भोकने लगता।

आगे नेलीमन ने बताया, की मेरे साथी ने एंड्रयू को कार से बाहर निकालने की कोशिश की, ताकि उन्हे सही तरह से बिठाया जा सके। क्योंकि उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त चुकी थी। दोस्तो ये खबर हम सभी के लिए बहुत निराशा वाली है, क्योंकि क्रिकेट जगत का एक बेहतरीन खिलाड़ी इस दुनिया से जा चुका है।