Home Cricket अॉल टाइम वनडे विश्व एकादश जो कभी वनडे विश्वकप नहीं जीत पाएं:...

अॉल टाइम वनडे विश्व एकादश जो कभी वनडे विश्वकप नहीं जीत पाएं: देखें

विश्वकप जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता हैं, लेकिन हर खिलाड़ी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता और कुछ खिलाड़ी महान खिलाड़ी होने के बावजूद बिना विश्वकप जीते ही खेल को अलविदा कह देते हैं. आज हम आपको ऐसी 11 खिलाड़ियों की टीम बताएंगे जिन खिलाड़ियों ने कभी वनडे विश्वकप नहीं जीता, लेकिन कमाल का प्रदर्शन किया हैं.

सलामी जोड़ी: सौरव गांगुली और शाहिद अफरीदी

Saurav Ganguly and Shahid Afridi - All Time ODI XI Of Great Cricketers Who Never Won A World Cup

सौरव गांगुली भारत के एक महान कप्तान और बल्लेबाज रहें हैं, लेकिन उन्होंने बतौर खिलाड़ी कभी विश्वकप नहीं जीता. तो शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के एक शानदार अॉल राउंडर खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन शाहिद अफरीदी भी बतौर खिलाड़ी वनडे विश्वकप नहीं जीत पाएं.

3. कुमार संगकारा

कुमार संगकारा श्रीलंका के एक महान खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन वो भी वनडे विश्वकप जीतने में असफल रहे.

4. ब्रायन लारा

Brian Lara - All Time ODI XI Of Great Cricketers Who Never Won A World Cup

ब्रायन लारा को क्रिकेट इतिहास का एक महान बल्लेबाज माना जाता हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है की ब्रायन लारा कभी भी विश्वकप नहीं जीत पाएं.

5. इयन बॉथम

इंग्लैंड के महान अॉल राउंडर इयन बॉथम एक कमाल के खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.

6. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

Andrew Flintoff - All Time ODI XI Of Great Cricketers Who Never Won A World Cup

इंग्लैंड के एक और महान अॉल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ कमाल के खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन वो भी कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.

7. लांस क्लूसनर

दक्षिण अफ्रीका के महान अॉल राउंडर खिलाड़ी लांस क्लूसनर कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन वो भी विश्वकप नहीं जीत पाएं.

8. शॉन पॉलोक

Shaun Pollock - All Time ODI XI Of Great Cricketers Who Never Won A World Cup

दक्षिण अफ्रीका के शानदार गेंदबाज शॉन पॉलोक एक अच्छे अॉल राउंडर भी थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.

9. सकलैन मुश्ताक

पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक कमाल के गेंदबाज थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.

10. एलन डोनाल्ड

Allan Donald - All Time ODI XI Of Great Cricketers Who Never Won A World Cup

दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड शानदार तेज गेंदबाज थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.

11. शेन बॉन्ड

न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड एक कमाल के तेज गेंदबाज थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.