इस साल के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होगी और 24 मई को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस साल आईपीएल में सिर्फ रविवार को 2 मैच एक दिन खेले जाएंगे और बाकी दूसरे दिन सिर्फ 1 मैच ही हर दिन खेला जाएगा.
आईपीएल से पहले 25 मार्च को एक चैरिटी मैच खेला जाएगा. इस मैच को अॉल स्टार नाम दिया गया हैं इस मैच में 2 टीमों होगी जिसमें वेस्ट और साउथ की टीमों के खिलाड़ी एक टीम में होंगे तो ईस्ट और नॉर्थ की टीमों के खिलाड़ी एक टीम में होंगे.
मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों की एक टीम होगी तो दूसरी टीम में कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली केपिटल और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शामिल होंगे.
वेस्ट और साउथ की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी एक ही टीम में शामिल होंगे और उनमें से कप्तान कौन बनेगा ये कहना काफी मुश्किल होगा. तो सामने वाली टीम से दिनेश कार्तिक, लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर में से कोई एक कप्तान बन सकता हैं.
अब इस टीम में कौनसे कौनसे खिलाड़ी शामिल होंगे इस बारें में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ हैं, लेकिन ये मैच 25 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और सभी को इस अॉल स्टार आईपीएल मैच देखने का बेसब्री से इंतजार है.