क्रिकेट विश्व में टी ट्वेंटी की अलग अलग लीग चलती रहती हैं और फिलहाल अॉस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का धमाका शुरू हैं. दिसंबर महीने से चल रही बिग बैश लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं और इस सीजन के अब बस कुछ ही मैच बचे हैं.
बिग बैश लीग को दुनिया की एक बड़ी लीग माना जाता हैं और आईपीएल के बाद बिग बैश लीग ही दर्शकों की सबसे पसंदीदा लीग हैं. इस साल भी बिग बैश लीग ने अपना कमाल दिखाया है और हमें काफी शानदार मैच देखने को मिले हैं और खिलाड़ियों के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं.
अब कल बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकन्स और सिडनी थंडर्स के बीच एक शानदार मैच खेला गया जिसमें एक ऐसा क्षण सभी को देखने को मिला जिसकी चर्चा हर तरफ चल रहीं हैं. इस मैच के दौरान सिडनी थंडर्स के खिलाड़ी एलेक्स रॉस की शानदार फिल्डिंग का नमूना हमें देखने को मिला.
होबार्ट हरीकन्स की टीम बल्लेबाजी कर रहीं थीं और मैच के 5वे ओवर में राइट ने एक शॉट को मिड विकेट की तरफ खेला जो छक्का ही जा रहा था, लेकिन वहां एलेक्स रॉस खड़े थे जिन्होंने कमाल की फिल्डिंग करते हुए सिक्स को बचाया. एलेक्स रॉस ने सबसे पहले गेंद को पकड़ा और हवा में उड़ाया, लेकिन जब तक वो कैच लेने के लिए पहुंचते तब तक गेंद नीचे गिर गयी और वो कैच नहीं ले पाएं.
मगर उन्होंने 5 रन बचाएं और शानदार फिल्डिंग की. अगर एलेक्स रॉस वो कैच पकड़ लेते तो ये एक अद्भुत कैच होता, लेकिन फिर भी उनकी फिल्डिंग को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता.
वीडियो देखें:
Oh, whoa, oh! Nooooo!
Alex Ross has nearly taken the catch of the MILLENNIUM! #BBL09 pic.twitter.com/GeEitKrl1r
— KFC Big Bash League (@BBL) January 24, 2020