आज बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकन्स और सिडनी थंडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया. ये मैच होबार्ट में खेला जिसे सिडनी थंडर्स ने शानदार तरीके से जीता और नॉक आउट मैच में अपनी जगह बनाई.
सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए और होबार्ट हरीकन्स को 198 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरीकन्स सिर्फ 140 रनों पर अॉल आउट हो गयी और सिडनी थंडर्स ने ये मैच 57 रनों से जीत लिया.
इस मैच में सिडनी थंडर्स की तरफ़ से एलेक्स हेल्स ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम सिडनी थंडर्स को शानदार जीत दिलाई. एलेक्स हेल्स ने अपनी इस पारी में 3 छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का स्टेडियम से बाहर गया.
बोलांड की गेंदबाजी पर एलेक्स हेल्स ने मिड विकेट के उपर से एक छक्का लगाया जो सीधे स्टेडियम के बाहर गया और सभी लोग इसे देखते रह गए. ये छक्का 112 मीटर का लंबा छक्का था जो काफी शानदार था.
ये 112 मीटर का छक्का इस बिग बैश लीग का सबसे बड़ा लंबा छक्का था.
वीडियो देखें:
Wait for the crash!
Alex Hales sent that ball into the stratosphere! #BBL09 pic.twitter.com/Tj9s9Ky3i0
— KFC Big Bash League (@BBL) January 30, 2020