आईपीएल 2023 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे ही इसका रोमांच दर्शकों में बढ़ता जा रहा है। आईपीएल 2023 का आज 24वा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमे आरसीबी और सीएसके टीम का सामना सामना हुआ है।
इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही दूसरी आज इस मुकाबले में सीएसके टीम ने बेहद शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए महज 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना दिए।
लेकिन दोस्तो इस मुकाबले में सीएसके टीम की ओर से रोमांच और मजा तब देखने मिला जब इंडियन टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी अर्जिंक्य रहाणे ने बाउंड्री पर खड़े होकर एक जबरदस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया।
दरअसल आरसीबी टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम को जिताने के लिए एक धुंआधार छक्का जड़ दिया। हालाकि जिस दिशा में उन्होंने ये छक्का लगाया था, उधर बाउंड्री पर सीएसके टीम के दिग्गज खिलाड़ी अर्जिंक्या रहाणे फील्डिंग में पूरी तरह तैनात थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने जैसे ही इस गेंद को छक्के में तब्दील करना चाहा वैसे ही अर्जिंक्य रहाणे ने कमाल की डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़कर बाउंड्री से बाहर की ओर फेक दिया।
इस एफोर्ड के साथ रहाणे ने न सिर्फ अच्छी फील्डिंग का नजारा पेश किया है, बल्कि अपनी टीम के लिए उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण 5 रन भी बचाए है।
बता दे, की अगर रहाणे इतनी मेहनत करके इस गेंद को बाउंड्री पार करने से नहीं रोकते तो आरसीबी टीम के खाते में 6 रन जुड़ जाते।
लेकिन अर्जिंकया रहाणे ने बहादुरी से और अपनी जी तोड़ मेहनत से इस छक्के को रोका साथ ही टीम को 5 रन ज्यादा होने से भी बचाया जिसके लिए हर कोई रहाणे को बेहेतरीन फील्डर के दर्जे में शामिल करेगा।
वही अगर हम इस बेहतरीन मुकाबले की बात करे, तो फिलहाल 13वे ओवर में आरसीबी की टीम 141 रनो पर 3 विकेट के नुकसान पर पहुंच चुकी है। आरसीबी को जीत के लिए 47 गेंदों में 86 रनो की जरूरत है।