सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर रह चुके हैं और उनको क्रिकेट का भगवान माना जाता हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में इतने ज्यादा रिकॉर्ड हैं की उनका कोई सानी नहीं हैं.
आज के इस बल्लेबाजों के दौर में आगें चलकर उनके रिकॉर्ड भले ही तूट जाएं, लेकिन उन्होंने जो क्रिकेट के लिए किया हैं वो कोई और कभी नहीं कर सकता.
सचिन तेंदुलकर हर एक युवा क्रिकेटरों के लिए आदर्श है और हर एक युवा क्रिकेटर उनसे ही कुछ ना कुछ सिखता हैं. सचिन तेंदुलकर को देखकर काफी लोग क्रिकेटर बने और इसमें से एक खिलाड़ी पाकिस्तान का सलामी बल्लेबाज अबिद अली हैं.
अबिद अली ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के पहले ही मैच में शतक लगाया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर भी बने हैं. अबिद अली ने बताया की आज वो जो भी हैं उसकी वजह सचिन तेंदुलकर हैं.
अबिद अली ने कहां कि,” सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मैं उनकी तरह ही बनना चाहता था. मैंने जो भी क्रिकेट सिखा हैं वो सचिन तेंदुलकर को देखकर और उनके हर एक मैच के वीडियो देखकर ही सिखा हैं. मैं हमेशा उनकी तरह शॉट लगाने की कोशिश करता हूं और मैं उनकी तरह कुछ नाम कमाना चाहता हूं.”
अबिद अली, सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं.