ए बी डी विल्लियार्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाडियों में से एक है जहाँ उन्होंने इतने सालो तक आरसीबी और साउथ अफ्रीका के लिए खेल कर एक अलग ही जान पहचान बनाई है।
उनके करोड़ो लोग ही दीवाने है जहाँ हर जगह उन्हें काफी पसंद किया जाता है और सभी लोग उन्हें काफी करीब से फॉलो करते है।
उनकी गिनती उन खिलाडियों में होती जहाँ उनको काफी कम लोग हेट करते है और इसी कारण हर लोग उन्ही इज्जत दिया करते है। भारत में भी उनकी फेन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने आरसीबी के तरफ से खेलते हुए कुछ कमाल ले प्रदर्श किए है और उन्होंने फैन्स के दिल में ऐसी जगह बनाई है जैसे वो भारत के ही है।
उनके जीवन के बारे में बात करे तो उनका जन्म साउथ अफ्रीका के बेला-बेला में 17 फ़रवरी 1984 को हुआ था जहाँ इसके बाद वही से उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई की है।
उनके पिता का नाम अभ्रहम डी विल्लिएर्स जहाँ वो एक पेशे से डॉक्टर थे और वो अपने बचपन के दिन में रग्बी भी खेला करते थे और उनका खेल में काफी ज्यादा रूची थी।
वही इसी के साथ उनकी मम्मी का नाम है मिल्ली डी विल्लिएर्स जहाँ वो एक हाउस वाइफ है और उन्होंने अपने बेटे के इस जर्नी में काफी ज्यादा समर्थन किया था।
उनके 2 बड़े भाई है जहाँ बड़े भाई का नाम जेन डी विल्लिएर्स है जो उनसे 9 साल बड़े है वही इसी के साथ उनके दुसरे भाई भी उनसे बड़े है जहाँ उनका वेस्सिल्स डी विल्लिएर्स है।
उनकी पति के बारे में बात की जाए तो उनकी पत्नी का नाम डेनियल डी विल्लियार्स है जहाँ वो दोनों काफी समय से साथ में है। दोनों ने साल 2013 में ही शादी की थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने अपनी बीवी को ताज महल में प्रोपोज किया था जहाँ इसी कारण कोहली बोलते रहते है की एबीडी ने काफी हाई स्टैण्डर्ड स्थापित कर दिए है।
उनके स्टैट की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 8765 रन बनाये है और काफी मुकाबले जिताए है।
इसी के साथ उन्होंने 228 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले है जहाँ इसमें उन्होंने क्रमशः 9577 और 1672 रन बनाये है जिसमे उनके नाम 25 शतक और 63 अर्धशतक है।