भले ही आईपीएल अंत हो गया हो मगर टी20 क्रिकेट क्रिकेट अभी भी जारी है । बता दे इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट इस समय खेला जा रहा है । ये इंग्लैंड की अपनी टी20 लीग है । इसमें इंग्लैड के स्टार खिलाड़ी के साथ कई सारे विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे है ।
आईपीएल में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले लियम लिविंगस्टोन ने इस लीग में भी शुरुवात काफ़ी विस्फोटक अंदाज में किया हैं । लियम लिविंगस्टोन इस टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर के तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे है ।
हाल ही में ब्लास्ट में एक मैच के दौरान 40 गेंदों में 75 रनो की शानदार पारी खेली ।
आईपीएल के तरह ही इस मैच में भी उन्होंने एक काफी लंबा छक्का मारा । इस मैच के 9वे ओवर के दौरान लियम लिविंगस्टोन ने वाट को एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया । ये छक्का सीधा क्राउड पर जा गिरा।
Liam Livingstone is starting to tee off! 💥
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 1, 2022
Watch him bat LIVE ➡️ https://t.co/fvUbVrnZuz#Blast22 pic.twitter.com/tl6iEYZzZN
Shoutout to the builders who helped retrieve the match ball 🤣#Blast22 https://t.co/1cKEDkFWVQ pic.twitter.com/wWGKexREW0
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 1, 2022
इस गेंद को खोजने के लिए कई कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले लोगो को गेंद खोजना पड़ा । हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में 28 वर्षीय लियम लिविंगस्टोन ने सबसे लंबा छक्का लगाया था । इस आईपीएल में लियम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में 182 के स्ट्राइक रेट के साथ 432 रन बनाया ।