आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मैच आईपीएल का एलिमिनेटर मैच है। ये मैच जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर जायेगी वहीं हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी।
आपको बता दे आज मैच बारिश के कारण थोड़े समय बाद से शुरू हुआ । मैच के दूसरे पारी के 8वे ओवर में एक ऐसा घटना देखने को मिला जिसमे क्राउड में खड़े पुलिसवाले को चोट लग गई ।
आपको बता दे ये हादसा दूसरे पारी के शाहबाज अहमद के ओवर के दौरान हुए। उनके गेंद पर जब दीपक हुड्डा ने छक्का जड़ा तो पुलिसवाले ने कैच लपकने की कोशिश की मगर गेंद सीधा उनके हाथ पर जा गिरा । उन्हे इससे गहरी चोट लगी। अगर हम मैच की बात करे तो लखनऊ सुपर जिएंट्स ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
उन्होंने अपने टीम में दो बदलाव किए वहीं आरसीबी ने भी एक बदलाव किया ।पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने रजत पाटीदार के नाबाद शतक और दिनेश कार्तिक के शानदार फिनिशिंग के मदद से अपने निर्धारित 20 ओवर में 207 रन बनाए ।
लखनऊ तरफ से आवेश, मोहसिन, बिश्नोई और कृणाल ने 1 विकेट लिया ।ताजा समाचार मिलने तक लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ सुपर जिएंट्स को 5 ओवर में 65 रनों की जरूरत है । क्रीज पर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस मौजूद है ।