आईपीएल 2022 का आज 67वा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां गुजरात टाइटंस और आरसीबी आमने सामने है। टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने आरसीबी के सामने 169 रनो का लक्ष्य पेश किया। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखी। हालाकि इस दौरान 14वे ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी को एक बड़ा झटका लग सकता था। क्योंकि गेंदबाजी करने गुजरात टाइटंस के सबसे मजबूत खिलाड़ी राशिद खान आए थे, जिन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को एक अच्छी गेंद डाली।
हालाकि इस गेंद मैक्सवेल लंबा शॉट मारना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। राशिद द्वारा की गई ये गेंद पैड से अंदर होकर स्टंप से कुछ ही दूर से निकल गई। हालाकि इस गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को आउट करार देने की मांग की गई थी। क्योंकि ग्लेन बोल्ड तो थे, पर राशिद द्वारा फेकी गई गेंद ने बेल्स को नीचे नही गिराया। जिसके चलते अब ग्लेन को एक जीवनदान मिला है। मैच की बात करे, तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे।
वही आरसीबी ने दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए, 170 रनो पर 2 विकेट के नुकसान पर आरसीबी को ये मैच जिताया। आपको बताना चाहेंगे, की आरसीबी न सिर्फ ये मैच जीती है, बल्कि प्लेआफ में भी पहुंच चुकी है। वही गुजरात टाइटंस इस मैच को हारकर प्लेऑफ तक सफर खत्म कर चुकीं है।
इस मुकाबले की बात करे, तो दोनो टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टीम ने 168 रनो का स्कोर बनाया वही दूसरी इनिंग में आरसीबी बल्लेबाजी करने आई जहां आरसीबी ने गुजरात को खतरनाक तरीके से हराया, और 2 रनो से मात दी।
गुजरात इस मैच को मात्र 2 रनो से हारी है। हारने के बाद अब गुजरात प्लेआफ का हिस्सा नहीं रहेगी। वही आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल साबित हुई है।