पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने क्रिकेट के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल करते हुए, अपनी बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन इलेवन तैयार की है। अपनी इस टीम में उन्होंने टीम का कप्तान दमदार भारतीय खिलाड़ी को बनाया है। शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीडा के यूट्यूब चैनल में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम के बारे में बताया। अपनी इस टीम के लिए शोएब ने बतौर ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल और रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है।
वही शोएब ने नंबर 3 के किए भारतीय खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली और नंबर 4 के लिए एबी डिविलियर्स को टीम में बतौर बल्लेबाज रखा है। अपनी इस टीम में उन्होंने ऑलराउंडर के लिए नंबर 5 पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसल को टीम में जगह दी है, तो वही नंबर 6 के लिए टी20 क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी किरोन पोलार्ड को टीम में शामिल किया है। बल्लेबाजी क्रम के आखरी पायदान के लिए उन्होंने नंबर 7 पर भारतीय टीम और क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है।
अपनी इस टीम की विकेटकीपिंग जिम्मेदारी भी शोएब ने धोनी को ही दी है। वही गेंदबाजी क्रम के लिए शोएब ने अपनी टीम में भारतीय टीम के महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और अफगानिस्तान टीम के लेग स्पिनर राशिद खान को टीम में जगह दी है। आखिर में बतौर तेज़ गेंदबाज उन्होंने लसिथ मलिंगा और ब्रेट ली को टीम में शामिल किया है।
आइए एक साथ शोएब द्वारा बनाई गई उनकी आईपीएल प्लेइंग इलेवन टीम से मिलवाते है। शोएब अख्तर द्वारा चुनी गई बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन:क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हरभजन सिंह, राशिद खान, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा.