क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने से लेकर उस मुकाम को हासिल करने तक का सफर काफी मुश्किल होता है। लेकिन जो खिलाड़ी ऐसा करता है, उसे हमेशा लोग याद करते है। क्रिकेट के ऐसे मुकाम तक पहुंचने वाले बहुत से खिलाड़ी है।
जिनमे से एक नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एंड्रयू साइमंड्स का भी है। दोस्तो एंड्रयू साइमंड्स जो की क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे अब वे हमारे बीच नहीं है। एंड्रयू ने आज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
एंड्रयू के निधन की खबर सुनकर पूरी क्रिकेट दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। क्रिकेट जगत के कई बड़े बड़े खिलाड़ियों ने उन्हे अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि प्रदान की है। बताना चाहेंगे, की आज एंड्रयू ने तो दुनिया को अलविदा कह दिया है, मगर वे अपने पीछे अपनी पत्नी और अपने दो बच्चे छोड़ गए है।
जिनका नाम क्लो और बिली है। फ्रेंड्स अगर हम एंड्रयू साइमंड्स के संपत्ति के बारे में बात करे, तो उनकी कुल नेट वर्थ 150 मिलियन यूएस डॉलर बताई गई है। एंड्रयू की इस संपत्ति का मुख्य जरिया क्रिकेट ही था। बताते चले, की एंड्रयू साइमंड्स क्रिकेट खेल में अपने लंबे लंबे शॉट्स और खतरनाक बल्लेबाजी के लिए काफी चर्चित रहते थे।
आईपीएल में भी एंड्रयू साइमंड्स अपना जलवा बिखेर चुके है। आईपीएल में वे डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे थे। उस दौरान उन्हें 1.3 मिलियन यूएस डॉलर में टीम में शामिल किया गया था। इस टीम के बाद एंड्र्यू मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रह चुके थे। इसके अलावा वे बिग बॉस में भी नजर आए थे।
बताना चाहेंगे, की एंड्रयू को उनके बाकी के साथी खिलाड़ी रॉय के नाम से भी जानते थे। क्योंकि उनका निकनेम रॉय था। दोस्तो जब एंड्रयू छोटे थे, तभी उनका ये नाम उन्हे दिया गया था। आज उनके निधन के बाद जब एडम गिलक्रिस्ट और ग्रीम स्वान ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की,
तब उन्होंने एंड्रयू के लिए यही नाम इस्तेमाल किया। दोस्तो भले ही आज एंड्रयू साइमंड्स हमारे बीच नहीं है, लेकिन हमेशा क्रिकेट जगत में उनका नाम रोशन रहेगा।