कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. कल खेले गए इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है.
कल खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत खराब रहीं और इशान किशन दूसरे ही ओवर में आउट हुए. फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा बाद में आउट हुए तो उसके बाद सुर्य कुमार यादव भी आउट हुए.
विराट कोहली ने दूसरी तरफ से शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. विराट कोहली जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 106 रन था. उसके बाद ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर के बीच काफी धमाकेदार साझेदारी हुई. ऋषभ पंत ने 52 रनों की पारी खेली तो वेंकटेश अय्यर ने 33 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत भारत ने 186 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 178 रन बनाए, लेकिन 8 रनों से वेस्टइंडीज की हार हुई. वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पुरान और रोवमैन पॉवेल ने शानदार अर्धशतक लगाए, लेकिन वो वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला सके.
इस मैच के दौरान आखिर में भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल का कैच छोड़ा और उससे रोहित शर्मा काफी गुस्सा हुए और उन्होंने गेंद को पैर से मारा जिससे ओवर थ्रो हुआ और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एक अतिरिक्त ले लिया.
रोहित शर्मा के ऐसे भड़क जाने से काफी लोगों को हैरानी हुई हैं, क्योंकि रोहित शर्मा आमतौर पर शांत रहते हैं. ट्विटर पर रोहित शर्मा के भड़कने से लोगों ने अलग अलग बात कहीं हैं.
कुछ लोगों ने कहां कि,” अगर विराट कोहली ऐसा करते तो लोग उनको क्या क्या नहीं कहते, लेकिन ये रोहित शर्मा हैं उस वजह से कोई कुछ कह नहीं रहा.”
भारत ने दूसरा टी ट्वेंटी जीतकर ये सीरीज भी जीत ली हैं और अब तीसरा और आखिरी टी ट्वेंटी मैच रविवार को खेला जाएगा.
— jennifer (@jennife74834570) February 18, 2022