आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने एक पारी से जीत लिया हैं. पहले टेस्ट में हार मिलने के बाद आज दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की और एक पारी से ये टेस्ट मैच जीता.
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं. रॉस टेलर का ये आखिरी टेस्ट मैच था और जीत के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर दिया है.
इस टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 521 रन बनाए और अपनी पारी घोषित की. न्यूजीलैंड की तरफ से उनके कप्तान टॉम लैथम ने 252 रनों की पारी खेली. उसके अलावा डेवोन कोनवे ने 109 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की बात करें तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 126 रन बनाए. बांग्लादेश ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट लिए.
दूसरी पारी में बांग्लादेश को फॉलओन दिया गया. बांग्लादेश ने दूसरी पारी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की और 278 रन बनाए, लेकिन एक पारी से बांग्लादेश की हार हुई और न्यूजीलैंड ने एक शानदार जीत हासिल की.
इस टेस्ट मैच की खास बात ये थी की ये रॉस टेलर का आखिरी टेस्ट मैच था और उन्होंने बांग्लादेश का आखिरी विकेट लिया और अपने करियर का एक शानदार अंत किया. जब बांग्लादेश के 9 विकेट गये तब रॉस टेलर को गेंदबाजी दी गई और उन्होंने कमाल करते हुए विकेट लिया.
ये एक भावुक और यादगार क्षण न्यूजीलैंड क्रिकेट और रॉस टेलर के लिए था और उनका करियर काफी शानदार रहा है.
रॉस टेलर ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में 28 रनों की पारी खेली, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपने करियर का सिर्फ तीसरा विकेट हासिल किया जो कमाल का क्षण था. रॉस टेलर अब मार्च महीने में वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले हैं.
Ross Taylor takes a to finish his Test career
Cricket, what a sport ❤️@RossLTaylor, what a legend #NZvBAN pic.twitter.com/Vy7JiRwtBV
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 11, 2022