भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता. चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 240 रनों के लक्ष्य का पीछा काफी आसानी से किया और 7 विकेट से जीत हासिल की.
दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद यह सीरीज बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. भारत के पहला टेस्ट मैच जीता था तो वही दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर कर ली है.
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए तो वही दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 27 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 266 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन था. चौथे दिन बारिश की वजह से पहले 2 सत्रह का खेल नहीं हुआ, लेकिन आखिरी सत्रह का खेल हुआ.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर में काफी शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई. कल इस मैच के दौरान डीन एल्गर और मोहम्मद सिराज के बीच कहासुनी देखने को मिली. डीन एल्गर ने मोहम्मद सिराज को एक चौका लगाया जिसके बाद दोनों खिलाड़ी कुछ गुस्से में नजर आए और तब लोकेश राहुल भी डीन एल्गर को कुछ समझाते नजर आए.
दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट में जीत कर सीरीज को बराबर कर दिया है. इस टेस्ट मैच में भारत को कप्तान विराट कोहली की कमी खली और इसका नतीजा भारत की हार हुई. दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कमाल का खेल दिखाया. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच काफी रोमांचक होगा.
इस क्षण का वीडियो जरूर देखें:
— Ijas clt (@CltIjas) January 7, 2022
— Sunny Singh (@SunnySi40932868) January 7, 2022