टी 10 क्रिकेट फॉर्मेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और हर खिलाड़ी टी 10 फॉर्मेट में खेलना चाहता है. टी 10 फॉर्मेट काफी कम समय में एक मैच को पूरा करता हैं और काफी खिलाड़ियों ने टी 10 फॉर्मेट को ओलंपिक में शामिल करने तक की मांग की है.
अब फिलहाल आबुधाबी टी 10 लीग प्रसिद्ध हो चुकी हैं और वो पिछले कुछ सालों से खेली जा रही है जिसमें हमें काफी कम समय में एक मैच को पूरा होते हुए देखने को मिलता है जिससे क्रिकेट को विश्व स्तर पर और लोकप्रिय किया जाने में मदद मिल सकती है.
अब आबुधाबी टी 10 लीग में दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं और इस साल भी बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी टी 10 लीग खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें हर एक देश के खिलाड़ी शामिल हैं.
अब आबुधाबी टी 10 लीग में उस दिन एक रोमांचक मैच हमें देखने को मिला जिसमें आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत मिली. इस मैच में आबुधाबी टीम ने डेक्कन टीम को आखिरी गेंद पर हराया.
डैनी ब्रिग्स ने ये छक्का लगाया और टीम आबुधाबी को जीत दिलाई. वैसे आंद्रे रसेल ने कमाल करते हुए इस गेंद को रोक दिया था, लेकिन उनका पांव बाउंड्री लाइन पर टच हुआ जिससे ये छक्का गया और डेक्कन को हार मिली.
आबुधाबी को जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे और डैनी ब्रिग्स ने ये शानदार छक्का लगाया और जीत दिलाई. आंद्रे रसेल ने इस गेंद को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनको इसमें सफलता नहीं मिली और वो छक्का नहीं बचा पाए.
थर्ड अंपायर को इस फैसले को देने में काफी समय लगा और आखिरकार उन्होंने छक्का दे दिया और आबुधाबी को जीत मिली.
इस शानदार क्षण का वीडियो जरूर देखें जो काफी अद्भुत था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
5 runs needed in last ball pic.twitter.com/q8BxHv3zCc
— msc media (@mscmedia2) November 24, 2021