Home Cricket मैदान में घुसा रोहित शर्मा का फैन, मैदान में आकर पड़ने लगा...

मैदान में घुसा रोहित शर्मा का फैन, मैदान में आकर पड़ने लगा पांव: वीडियो देखें

कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला गया. कल खेले गए इस दूसरे टी ट्वेंटी मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया और सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की.

कल खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने 31, डैरल मिचेल ने 31 तो ग्लैन फिलिप्स ने 34 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड के स्कोर को 153 रनों तक पहुंचाया.

भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए तो भुवनेश्वर कुमार, दिपक चहर, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

Fan breaches security to meet his idol Rohit Sharma

इस 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की और भारत की जीत तय कर दी थी. लोकेश राहुल ने 65 रनों की शानदार पारी खेली तो रोहित शर्मा ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत को एक शानदार जीत दिलाई.

इस मैच के दौरान जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी‌ तब रोहित शर्मा का एक फैन सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुस गया और रोहित शर्मा के पैर पड़ने लगा. सभी लोग ये देखकर हैरान रह गए और वहां उस फैन को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मी मैदान में आए, लेकिन वो फैन रोहित शर्मा के पैर पड़कर वहां से भाग गया और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर चला गया.


रोहित शर्मा भारत के टी ट्वेंटी क्रिकेट में नये कप्तान बने हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने पहली ही सीरीज जीत ली है. रोहित शर्मा एक कमाल के बल्लेबाज हैं और उनके काफी सारे फैन्स हैं.

वैसे सुरक्षा तोड़कर ऐसे मैदान में आना हर एक खिलाड़ी की सुरक्षा को देखते हुए काफी गलत हैं और खासकर अब कोरोना मामलों की वजह से ऐसी सुरक्षा तोड़कर कोई अंदर आता हैं तो वो और भी गलत हैं.