कल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी ट्वेंटी मैच खेला गया जिसे इंग्लैंड ने काफी आसानी से जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर किया.
इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने एक बड़ा छक्का लगाया जो सीधे जाकर स्टेडियम के बाहर गया और ये एक अद्भुत छक्का था.
लियाम लिविंगस्टोन ने हैरिस रॉफ को ये शानदार छक्का लगाया जो सीधे जाकर स्टेडियम के बाहर गिरा और इस छक्के के बारे में बताया जा रहा है कि ये छक्का 121 मीटर का था.
लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में शतक लगाया था तो इस मैच में ये एक बड़ा छक्का लगाया और कमाल किया.
वीडियो देखें:
Biggest six ever?!
@LeedsRhinos, can we have our ball back?
Scorecard/clips: https://t.co/QjGshV4LMM
#ENGvPAK
pic.twitter.com/bGnjL8DxCx
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2021