अगले साल फरवरी महीने में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी वाली है. ये टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक होने वाली है, क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.
अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा हैं और ये स्टेडियम क्रिकेट का सबसे बड़ा दर्शक क्षमता रखने वाला स्टेडियम बन चुका है और उस स्टेडियम में अगले साल फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.
कोरोनावायरस की वजह से उस मैच में दर्शक आएंगे या नहीं ये कहना काफी मुश्किल है, लेकिन सौरव गांगुली ने कहां कि,” फिलहाल इस सीरीज को 4 महीने बाकी हैं और इस सीरीज में दर्शक आएंगे या नहीं ये हम अभी कह नहीं सकते. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा ये तय हो चुका है और ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी.”
पहले इस सीरीज को लेकर ऐसी खबरें थी की ये सीरीज युएई में खेली जा सकती हैं, लेकिन अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है की ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से हैं.