कल आईपीएल में दिल्ली केपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया जिसे दिल्ली केपिटल ने एक गेंद शेष रखकर जीता और एक शानदार जीत हासिल की.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली केपिटल को 179 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली केपिटल ने हासिल किया. दिल्ली केपिटल के लिए शिखर धवन ने धमाकेदार पारी खेली और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया.
जब दिल्ली केपिटल को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे तब महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी दी. ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने की वजह से रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी देनी पड़ी जिसका फायदा अक्षर पटेल ने उठाया और 3 छक्के लगाकर दिल्ली केपिटल को एक यादगार जीत दिलाई.
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहां कि,” ड्वेन ब्रावो चोटिल थे और उस वजह से मुझे रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी देनी पड़ी.”
अब ड्वेन ब्रावो की चोट कितनी गंभीर है ये देखना दिलचस्प रहेगा और अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो चेन्नई सुपर किंग्स को इससे बड़ा झटका लग सकता है.