आज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक शानदार मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तुफानी खेल दिखाया है.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार शतक लगाया और किंग्स इलेवन पंजाब ने 223 रन बनाएं. मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स जब बल्लेबाजी कर रहीं थीं तब संजू सैमसन ने एक शानदार शॉट लगाया जो छक्का जा रहा था, लेकिन निकोलस पुरान ने कमाल की अद्भुत फिल्डिंग की और एक शानदार छक्का रोका.
निकोलस पुरान ने हवा में डाइव लगाकर बाउंड्री के अंदर जाकर ये छक्का रोका और गज़ब की फिल्डिंग करते हुए सभी को हैरानी में डाला.
इस फिल्डिंग का वीडियो जरूर देखें:
UNBELIEVABLE fielding from Nicholas Pooran! 😳👏 pic.twitter.com/sHSI7wouD7
— 183* (@Vineeth_777) September 27, 2020
Just witnessed the greatest piece of fielding in cricketing history.. Pooran you beauty !!! Take a Bow!!! @nicholas_47 pic.twitter.com/Vg28HN2xU1
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 27, 2020
How good was that from @nicholas_47 🤩 #Pooran #IPL2020 #RRvKXIP pic.twitter.com/EMIhUFSH68
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 27, 2020