क्रिकेट में ऐसी ऐसी ट्रॉफी हमने देखी है जो काफी कमाल की ट्रॉफियां रहीं हैं, लेकिन कुछ ऐसी अजीबोगरीब ट्रॉफियां भी हमने देखी है जो काफी अजीबोगरीब थी. आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रॉफियां दिखाएंगे.
1. कोका-कोला कप: 1998
ये ट्रॉफी शारजाह में खेली गयी भारत, अॉस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के ट्राई सीरीज में थी जो सीरीज सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के लिए याद की जाती हैं. ये ट्रॉफी एक बिल्ले की तरह थी.
2. बिस्किट कप: 2018
ये ट्रॉफी पाकिस्तान और अॉस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी सीरीज में इस्तेमाल हुई थी. इस ट्रॉफी पर बिस्किट बनाया गया था जिससे इस ट्रॉफी का काफी मज़ाक उड़ाया गया था.
3. डिएलएफ ट्रॉफी: 2006
ये ट्रॉफी साल 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच आबुधाबी में खेली गयी सीरीज में थी जो काफी बड़ी ट्रॉफी थी जिसपर पुरे विश्व की तरह बनाया गया था.
4. मैन ऑफ द अवॉर्ड में मिक्सर
बांग्लादेश के ढाका प्रिमियर लीग में मैन ऑफ द मैच मिलने वाले को मिक्सर दिया जाता था और इसका काफी मजाक उड़ाया गया था और खिलाड़ियों ने भी इसका मजाक बनाया था.
5. बल्ले की ग्रिप
एक बार अॉस्ट्रेलिया में बल्ले का ग्रिप अवॉर्ड में दिया गया था और ये अवॉर्ड अंतरराष्ट्रीय मैच में दिया गया था.