वेस्टइंडीज में चल रहे कैरिबियाई प्रिमियर लीग में कल त्रिनिदाद टोबेगो और सेंट किट्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भारत के प्रवीण तांबे ने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन किया और त्रिनिदाद टोबेगो की जीत में एक अहम भुमिका निभाई.
प्रवीण तांबे ने कल गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 1 विकेट लिया. प्रवीण तांबे 48 साल की उम्र में शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं और गेंदबाजी कमाल की रहे हैं.
गेंदबाजी तो ठीक है, लेकिन प्रवीण तांबे ने शानदार फिल्डिंग का प्रदर्शन किया हैं और लगातार 2 मैचों में 2 अद्भुत कैच पकड़े हैं. कल खेले गए मैच में प्रवीण तांबे ने बेन डंक का एक अद्भुत कैच पकड़ा जिसके बाद उनके इस कैच को इस साल के कैरिबियाई प्रिमियर लीग का सबसे शानदार कैच बताया जा रहा हैं.
ये एक शानदार कैच था. बेन डंक ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ ये शॉट लगाया और प्रवीण तांबे ने कमाल की डाइव लगाकर ये एक गजब का कैच पकड़ा और कमाल किया.
प्रवीण तांबे के इस कैच को जितनी बार देखें उतना कम है. तो आईए अब इस कैच का वीडियो देखें.
वीडियो देखें:
PRAVIN TAMBE!! Aged like fine wine! A brilliant catch and a Wicket! #CPL20 #CricketPlayedLouder #SKPvTKR pic.twitter.com/c1EmlUFLWn
— CPL T20 (@CPL) September 6, 2020