आईसीएल यानी इंडियन क्रिकेट लीग ये एक ऐसी लीग थी जो सबसे पहली शुरू हुई थी जिसमें हर देश के खिलाड़ी एक साथ खेलते थे, लेकिन बीसीसीआई और हर क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को इस लीग में जाने से मना किया था, लेकिन जो खिलाड़ी उस लीग में उनके करियर पर बाद में बुरा असर पड़ा. आज हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ी बताएंगे जिनका करियर आईसीएल की वजह से बर्बाद हुआ.
5. अब्दुल रज्जाक
पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक एक शानदार अॉल राउंडर रहें हैं, लेकिन साल 2007 में आईसीएल की वजह से उन्होंने अपने करियर के 2 साल खराब किए और फिर 2009 में पाकिस्तान टीम में वापसी की और काफी शानदार प्रदर्शन किया.
4. जस्टिन कैंप
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जस्टिन कैंप एक शानदार खिलाड़ी थे, लेकिन साल 2007 में वो आईसीएल खेलने गये उस वजह से उनका करियर ही बर्बाद हुआ और आगें उनको दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने का मौका ही नहीं मिला.
3. आफताब अहमद
बांग्लादेश के आफताब अहमद को एक अच्छा खिलाड़ी माना जाता था, लेकिन आईसीएल में खेलने की वजह से वो आगें बांग्लादेश के लिए नहीं खेल पाएं और बांग्लादेश को एक अच्छा बल्लेबाज गंवाना पड़ा.
2. इमरान नाजिर
इमरान नाजिर पाकिस्तान के अच्छे बल्लेबाज थे, लेकिन 2007 में वो आईसीएल में खेलने गये और फिर उनको पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
1. शेन बॉन्ड
शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड के एक शानदार गेंदबाज थे, लेकिन आईसीएल में जानें की वजह से वो न्यूजीलैंड के लिए 2 साल खेल नहीं पाएं और 2009 में उन्होंने वापसी की और फिर उनका करियर खत्म हुआ.